खेलकूदवायरल

अनोखा क्रिकेट: यहां समुद्र के बीचों-बीच खेला जाता है क्रिकेट…आनंद महिद्रा ने शेयर किया है VIDEO…

नई दिल्ली। महिंद्रा गु्रप के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी समुद्र के बीचों-बीच क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि यह वीडियो मुझे मेरे में मिला, जो कि पूरी तरह से उस क्रिकेट को व्यक्त करता है जिसे मैं बहुत ही तनाव वाले आईपीएल फाइनल देखने के बाद खेलना चाहंूगा। यह वीडियो न्यूजीलैंड के एक आईलैंड का है, जिसे सबमरीन आईलैंड कहा जाता है।



यह आईलैंड उस वक्त दिखाई देने लगता है, जब समुद्र की लहरें कम होती हैं। दरअसल, यह आईलैंड सबमरीन के आकार का है और जिस तरह से एक सबमरीन पानी से बाहर आने पर दिखाई देती है, ठीक उसी तरह समुद्र की लहरों का उभार कम होने पर यह भी दिखाई देने लगता है।
WP-GROUP

इसी वजह से इसका नाम सबमरीन आईलैंड पड़ा है। अंदाज हुआ वायरल सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के सबमरीन आईलैंड में खेले जा रहे क्रिकेट का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। महिंद्रा ग्रुप के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने जब से यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, इसे 3 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और सैकड़ों लोग इसे शेयर कर चुके हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: डरावना: कान में हो रही थी खुलजी…सुनने में दिक्कत…जब डॉक्टर ने की जांच…तो अंदर रेंग रही थी मकड़ी…बना रही जाल…

Back to top button
close