देश -विदेशवायरल

VIDEO: डरावना: कान में हो रही थी खुलजी…सुनने में दिक्कत…जब डॉक्टर ने की जांच…तो अंदर रेंग रही थी मकड़ी…बना रही जाल…

नई दिल्ली। चीन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति कान में खुजली की शिकायत से परेशान था। इस परेशानी को लेकर जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा और जब डॉक्टर ने उसके कान की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए।

जांच में यह बात सामने आई की युवक के कान में एक जीव है, जो मकड़ी है। यह मकड़ी युवक के कान के अंदर अपना जाला तैयार कर रही थी, जिसकी वजह से न सिर्फ उसे खुजली हो रही थी, बल्कि सुनने में भी परेशानी हो रही थी। चीन के इस युवक का नाम ली बताया जा रहा है।



मिली जानकारी के मुताबिक ली को कुछ दिनों से कान में खुजली हो रही थी और ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे उसके कान के अंदर कुछ चल रहा है। इस पर ली अपनी परेशानी लेकर डॉक्टर के पास गया, जिसके बाद डॉक्टर ने माइक्रोस्कोप की मदद से ली के कान के अंदर देखा, तो वह खुद भी हैरान रह गया. डॉक्टर ने बताया की ली के कान के अंदर एक जीवित मकड़ी है, जो कान के अंदर ही अपना जाला बुन रही है।

जाले के चलते डॉक्टर्स को चिमटी की सहायता से मकड़ी को कान से बाहर निकालने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टर ने सेलाइन सॉल्यूशन की कुछ बूंदें डालीं और फिर मकड़ी को बाहर निकाला। डॉक्टर ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसे बाद में उन्होंने शेयर किया।
WP-GROUP

डॉक्टर के मुताबिक इस वीडियो को शेयर करने के पीछे का उनका मकसद लोगों को जागरुक करना है। ली के कान से मकड़ी को बाहर निकालने वाले डॉक्टर का कहना है कि अगर उन्हें भी इस तरह की परेशानी हो रही है तो उन्हें डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए और अपने कान की जांच करवानी चाहिए।

डॉक्टर के मुताबिक स्पाइडर ने ली के कान के अंदर जाला बुना हुआ था, इसे देखकर लग रहा था जैसे मकड़ी काफी दिनों से ली के कान के अंदर रह रही थी। हालांकि अब ली को मकड़ी से राहत मिल गई है, लेकिन यह उन लोगों के लिए एक सबक है जो परेशानी होने पर भी अपने कान का इलाज घर में ही करने लगते हैं, जबकि यह बेहद खतरनाक हो सकता है।

यह भी देखें : 

अगर आपको भी गप्पें मारने का शौक…तो हो जाइए सावधान…क्योंकि यहां गपबाजी करना है गैरकानूनी…पकड़े जाने पर लगता है जुर्माना और मिलती है ऐसा सजा…

Back to top button
close