अन्य

रायपुर: खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई…एक मेडिकल स्टोर को किया रद्द…10 निलंबित…

रायपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एक मेडिकल स्टोर की अनुज्ञप्ति को निरस्त कर दिया वहीं 10 मेडिकल स्टोर की अनुज्ञप्ति को निलंबित किया है। इनमें मेसर्स कृष्णा मेडिकल स्टोर्स संतोषी नगर बोरिया रायपुर की अनुज्ञप्ति को निरस्त किया गया है।





WP-GROUP

इसी प्रकार साहू मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स मांढर, दर्शन मेडिकल स्टोर्स फुंडहर, जुगल मेडिकल स्टोर्स देवपुरी, शीतला मेडिकल भनपुरी, महामाया मेडिकल भनपुरी, श्रेयांश मेडिकल आरंग, जन औषधि केन्द्र सीएचसी धरसीवां, हनुमान मेडिकल हाल आईपीडी समता कॉलोनी रायपुर, साक्षी मेडिकल गुढिय़ारी, ओम मेडिकोस रायपुर को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : महिला कर्मचारियों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजता था ये सरकारी अधिकारी…गई नौकरी…बैड टच की शिकायत भी…

Back to top button
close