वायरल
फेरे लेने के बाद आखिर दुल्हन ने क्यों कर दिया ससुराल जाने से इंकार…पहले करना चाहती थी ये काम….

राजस्थान के पुष्कर जिले के तिलोरा गांव की रहने वाली खुशी कंवर की शादी सोमवार को सुबह 5.00 बजे खत्म हुई। शादी समारोहों संपन्न होने के बाद अब बारी आई खुशी की विदाई लेकिन ससुराल जाने से पहले खुशी ने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप भी भारतीय होने पर फक्र महसूस करेंगे।
खुशी ने वोट डालने से पहले अपने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। दरअसल जिस दिन खुशी की शादी संपन्न हुई उसी दिन उसके यहां लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही थी। खुशी का नाम पहली बार मतदाता सूची में जोड़ा गया था।
उसके माता-पिता और ससुराल वालों ने बार-बार उससे घर आने का अनुरोध किया, लेकिन खुशी ने ससुराल जाने से पहले वोट देने की ठानी। अंत में, खुशी की जिद्द के आगे दोनों पक्षों को झुकाना पड़ा और बाद में उन्होने मतदान करने के लिए खुशी का समर्थन किया और वे उसे मतदान केंद्र तक ले गए।
यह भी देखें :