एक्स गर्लफ्रेंड पर नजर रखने उसके घर के ठीक नीचे सुरंग खोद रहा था ये शख्स… खुद ही फंस गया सुरंग में…चिल्लाने लगा…फिर

प्यार में पागलपन का मेक्सिको में एक अनोखा मामला सामने आया है। उत्तरी मेक्सिको में एक शख्स को सुरंग से बचाकर उस वक्त बाहर निकाला गया जब वह अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड की जासूसी करने के लिए उसके घर के नीचे एक सुरंग बना रहा था।
मेक्सिको के न्यूज पेपर एल यूनीवर्सल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 50 वर्षीय शख्स Puerto Penasco ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर नजर रखने के लिए उसके घर के नीचे एक सुरंग खोद दी। सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि वह उसी में फंस गया। हालांकि, बाद में उसे रेस्क्यू कर बचा लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, लडक़ी ने पुलिस को बताया कि उसके घर से काफी दिनों से आवाज आ रही थीं, उसे लगा कि बिल्ली है।
ये आवाज दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही थी। बाद में जब आवाज ज्यादा बढ़ गई तो उसने चेक किया जिसके बाद पता चला कि उसका पुराना ब्वायफ्रेंड उसमें फंसा हुआ है। दोनों अलग होने के पहले 14 सालों तक साथ में थे। लडक़ी ने बताया कि उसने इसलिए संबंध खत्म कर दिए क्योंकि वह काफी ईष्यालु था।
यह भी देखें :
ससुर रखता था बहू पर गलत नजर…नहाने के दौरान बाथरूम में घुसने का करता था प्रयास…मना करने पर देता था…