छत्तीसगढ़स्लाइडर

बे-मौसम बारिश का कहर…धान को बचाने में नाकाम फड़ प्रभारी और प्रबन्धक पर कार्रवाई…नौकरी गई…

बलौदाबाजार। बे-मौसम बारिश से धान फड़ को बचाने में नाकाम फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की गाज गिरी है। मामला कसडोल तहसील के धान खरीदी केंद्र कोसमसरा का है।

फड़ प्रभारी फीरेन्द्र साहू को नौकरी से बाहर करने के लिए सहकारी समिति के संचालक मंडल को आदेशित किया गया है, वहीं समिति प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार साहू के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संयुक्त पंजीयक सहकारिता को अनुशंसा की गई है।

लापरवाह दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से धान खरीदी कार्य से हटा दिया गया है। कसडोल के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के आज औचक निरीक्षण में मिली गड़बड़ी और उनकी अनुशंसा के आलोक में उप पंजीयक सहकारिता ने यह कार्रवाई की है।



अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार कोसमसरा खरीदी केंद्र से आज फड़ प्रभारी और समिति प्रबन्धक नदारद पाए गए। उपार्जन केंद्र में भंडारित धान को पानी से बचाव का समुचित इंतजाम नहीं किया गया था।
WP-GROUP

अधिकांश धान बगैर केप कवर के पानी में भीग रहा था। समय पूर्व सूचना के बावजूद उन्होंने धान की पर्याप्त सुरक्षा नहीं करके आर्थिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है।

जबकि समिति को धान की सुरक्षा के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लिहाज़ा प्रथम दृष्टया फड़ प्रभारी फिरेन्द्र साहू और समिति प्रबंधक राजेन्द्र कुमार साहू को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: कांग्रेस प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ पर AAP कार्यकर्ता को मारा थप्पड़…

Back to top button
close