बेकार नहीं हैं आवारा कुत्ते, पकड़े तो मिलेगा 850 रुपये, पर कहां

आवारा कुत्तों से हर कोई परेशान रहता है। लगातार बढ़ती आवारा कुत्तों की आबादी से परेशान लोग सिर्फ नगर निगमों को कोसते ही रह जाते हैं। लेकिन उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में नगर निगम ने एक अनोखी पहल की है। निगम ने आवारा कुत्तों को पकडऩे की जिम्मेदारी एक एनजीओ को सौपी है। निगम ने इस एनजीओ को 5 हजार कुत्ते पकडऩे का टारगेट भी दिया है और रेट भी तय कर दिया है- एक कुत्ता पकडऩे का 850 रुपए।
सहरानपुर के नगर आयुक्त के मुताबिक एनजीओ को ई-टेंडर के जरिए कुत्तों को पकडऩे का काम दिया गया था। एनजीओ में वेटनरी डॉक्टरों की टीम भी साथ में रहती है। इसके कर्मचारियों ने अब तक दो हजार आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसंबदी करवाई है। नगर आयुक्त के मुताबिक सड़कों पर घूम रहे आवारा कुतों से तथा इनकी बढ़ती जनसंख्या से भविष्य में उत्प्न्न होने वाली परेशानियों से मुक्ति के लिए लावारिस कुतों के नसबंदी का ऑपरेशन किया जाता।