वायरल

ऐसा क्या हुआ कि 6 फेरे के बाद ही मंडप से रफूचक्कर हो गया दूल्हा…वो भी दहेज में मिलने वाली बाइक लेकर…

मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक ऐसी शादी की खबर कर निकल कर सामने आ रही है जहां शादी बड़े धूमधाम से हो रही थी। वरमाला के फेरे लिए जा रहे थे। 6 फेरे तो पूरे हो चुके थे, तभी अचानक दूल्हा ने बाथरूम जाने की बात कही और फरार हो गया।



इधर, रातभर दुल्हा और दुल्हन के परिजन उसकी राह देखते रहे, लेकिन वो लौट कर नहीं आया। लिहाजा सुबह लडक़ी के घरवाले थाने पहुंच गए। वहीं दिलचस्प ये है कि दूल्हा जिस बाइक से भागा है, वो उसके दहेज के लिए ही थी।

किसी तरह वो चाबी लेने में कामयाब रहा है और उसी से फरार हो गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, गोरमी कस्बे के दोनियापुरा निवासी पूजा कुशवाह की शादी मुरैना के अंबाह निवासी प्रमोद कुशवाह से तय हुई थी।
WP-GROUP

दूल्हे ने बाथरूम जाने के बहाने दहेज मे मिली बाईक की चाबी ली और बाईक पर बैठकर निकल गया। कुछ देर तक सभी लोग दूल्हे का इंतजार करते रहे लेकिन जब काफी समय बीत गया तो सभी लोग दूल्हे को ढूंढने से लग गए। जब दूल्हे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो दोनो पक्षो ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और पुलिस से दूल्हे को ढूंढने की गुहार लगाई।

यह भी देखें : 

महिला हवलदार के बिगड़ैल बेटे की व्यापारी की पत्नी पर थी बुरी नीयत… इसलिए किया अपहरण…फिरौती लेने के बाद भी किया था ये घिनौना काम…

Back to top button
close