
मध्यप्रदेश के भोपाल में हुए कपड़ा व्यापारी के अपहरण मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें बताया जा रहा है कि महिला हवलदार के बिगड़ैल बेटे अमित तिवारी ने सुपारी देकर पहले तो व्यापारी का अपहरण कराया, उसके बाद फिरौती लेकर व्यापारी की पत्नी से दुष्कर्म किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह व्यापारी की पत्नी पर शादी के लिए एकतरफा दबाव बना रहा था।
इसका पता चलने पर व्यापारी और अमित के बीच कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। इसका बदला लेने के लिए अमित ने साथियों के साथ करार किया। कहा था कि फिरौती की रकम उन्हें देकर व्यापारी की पत्नी से वह ज्यादती करेगा। पुलिस पूछताछ में शुक्रवार को आरोपी ने यह खुलासा किया।
भोपाल पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में सरगना अमित तिवारी, जावेद खान, इमरान अली, मोहसिन खान और छतर सिंह उर्फ हल्के शामिल है। अमित ने छतर को बताया कि तू और तेरे साथी फिरौती की रकम रख लेना। व्यापारी से मारपीट और उसकी पत्नी से ज्यादती मैं करूंगा।
यह भी देखें :
अब आने वाला है 20 रुपए का नया नोट…दिखेगा कुछ ऐसा…तो क्या होगा पुराने नोटों का…