चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

हो गया मतदान…123 प्रत्याशियों के भाग्य EVM में कैद…छत्तीसगढ़ में-58.63 प्रतिशत मतदान…सबसे ज्यादा कोरबा-66.30 प्रतिशत तो सबसे कम वोटिंग 54.58 प्रतिशत राजधानी रायपुर में…

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सात सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कहीं पर भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। शाम 5 बजे मतदान खत्म होने पर वोटिंग का संभावित आंकड़ा -58. 63 प्रतिशत रहा।

सुबह से शाम तक मतदाताओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। कोरबा में सबसे ज्यादा 66.30 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम मतदान प्रदेश की राजधानी रायपुर मे 54.58 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

मतदान समाप्त होते ही प्रदेश के कुल 123 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 मई को होगा। जब तक ईवीएम स्ट्रांग में कड़ी सुरक्षा के बीच कैद रहेगा।



वोटिंग का यह प्रतिशत शाम 5 बजे तक की संभावित आंकड़ा है। अभी भी कई मतदान केन्दों में जो मतदाता बूूथों के अंदर हैं वहां वोटिंग हो रही है।मतदाताओं में इस चुनाव को लेकर जोरदार उत्साह देखने को मिला।

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, जो समय के साथ-साथ बढ़ती गई। राज्य के शेष इलाकों में भी इसी तरह का उत्साह देखाने को मिला।

छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण में रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर और सरगुजा संसदीय क्षेत्र में मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया गया।

ईवीएम-वीवीपैट खराब होने से मतदान हुआ प्रभावित

मतदान शुरू होते ही प्रदेश के कई बूथों पर ईवीएम तो कहीं वीवीपैट मशीन के खराब होने की शिकायत मिली। सुबह 9 बजे तक राजधानी रायपुर के रोहणीपुरम स्थित मतदान केन्द्र 195, कोटा के पोलिंग बूथ 18 और 32 में ईवीएम खराब होने से कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित रहा।

इसके अलावा सरगुजा संसदीय क्षेत्र के सूरजपुर जिले के बूथ क्रमांक 44 में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के नवागढ़ में बूथ क्रमांक 151 में ईवीएम और बूथ क्रमांक 154 में वीवीपैट मशीन खराब होने की शिकायत मिली। ईवीएम खराब होने से कुछ मतदाताओं में आक्रोश देखने को मिला था।

प्रदेश के सातों सीट रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ और सरगुजा में कुल 123 प्रत्याशी मैदान में हैं। सातों संसदीय क्षेत्र में कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता हैं।


WP-GROUP

सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे।

देखें 5 बजे तक किस लोकसभा में कितने प्रतिशत हुआ मतदान….

रायपुर 54.58 प्रतिशत

सरगुजा-60.63 प्रतिशत

रायगढ़-61.01 प्रतिशत

जांजगीर-चाप-58.18 प्रतिशत

कोरबा-66.30 प्रतिशत

बिलासपुर-55.27 प्रतिशत

दुर्ग-55.24 प्रतिशत

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : दोपहर 2 बजे तक…. रायगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान…रायपुर, कोरबा और बिलासपुर पीछे…देखें किस लोकसभा में कितने प्रतिशत हुआ मतदान….

Back to top button
close