Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: राजधानी में हवाला का डेढ़ करोड़ बरामद…आयकर विभाग की छापा मार कार्रवाई…कार और बाइक से ले जाने की थी तैयारी…नोट गिनने की मशीन भी जब्त…

रायपुर। आयकर विभाग ने राजधानी रायपुर के शैलेन्द्र नगर से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किया है। रुपये एक कार और बाइक से बरामद की गई है। साथ ही मकान से नोट गिनने की मशीन भी जब्त किया गया है। रुपये हवाला कारोबारी का बताया जा रहा है।



आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि राजधानी के शैलेन्द्र नगर के एक मकान में हवाला का कारोबार चल रहा है। रविवार की सुबह आयकर विभाग की टीम वहां पहुंची और छापामार कार्रवाई की।
WP-GROUP

मकान के पास ही एक कार और बाइक की जांच की गई तो उसमें से रुपये बरामद किया गया। रुपये की गिनती की गई तो डेढ़ करोड़ थी। साथ ही मकान से एक नोट गिनने की मशीन जब्त की गई है। टीम ने पूूरे मामले की वीडियो रिकार्डिंग की गई है।

यह भी देखें : 

बिलासपुर में मासूम बच्चे का अपहण…कारोबारी का है बेटा…पुलिस CCTV फूटेज खंगाल रही…

Back to top button
close