छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

इन जांबाजों ने अपनी जान पर खेलकर साथियों को बचाया था…झगेंद्र, रितिक व श्रीकांत का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयन…

रायपुर। प्रदेश के तीन बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसका चयन भारतीय बाल कल्याण परिषद ने किया है। झगेंद्र साहू, रितिक साहू और श्रीकांत गंजीर ने अपनी जान पर खेलकर डूब रहे बच्चों को बचाया था।


रायपुर के विवेकानंद नगर पूर्व माध्यमिक स्कूल के कुछ छात्र भाटागांव एनिकट में नहाने गए थे। भंवर में फंसकर दो छात्र डूबने लगे। रितिक और झगेंद्र साहू ने जान पर खेलकर उनमें से एक की जान बचा ली, जबकि दूसरे छात्र की डूबने से मौत हो गई। वहीं धमतरी के भुरसीडोंगरी गांव के 10 वर्षीय श्रीकांत गंजीर ने तैरना नहीं आने बावजूद तालाब में डूब रहे एक बच्चे की जान बचाई थी।

यह भी देखें : सपना चौधरी की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज…एक्शन अवतार में आएंगी नजर… 

Back to top button
close