वायरल

रिश्तेदारों से मारपीट कर ससुराल जा रही दुल्हन के साथ बदमाशों ने की ऐसी हरकत…

राजस्थान के जयपुर के धोद इलाके में शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को कुछ बदमाशों ने रास्ते से ही उठा लिया। मामला जयपुर के नागवा गांव का है जहां शादी के बाद बोलेरो और अन्य वाहनों में दुल्हन को लेकर जा रहे रिश्तेदारों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

बदमाशों ने लाठी और डंडों से उन पर हमला कर दिया इसके बाद वे दुल्हन को उठा कर ले गए। परिजनों ने दो युवकों सहित सात-आठ युवकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। घटना 16 अप्रैल की बताई जा रही है।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रात करीब ढ़ाई बजे तक शादी संपन्न होने के बाद बारात इनोवा से विदा हुई। रास्ते में एक बोलेरो और एक अन्य गाड़ी ने इनोवा गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया।

आगे चलकर इन दोनों गाडिय़ों से कुछ लोग लाठी डंडा लेकर उतरे। ये सभी बदमाश 7-8 की संख्या में थे इन सबने गाड़ी से उतरकर इनोवा पर हमला करना शुर कर दिया और गाड़ी के शीशे में तोड़-फोड़ करने लगे। इनोवा में बैठे सभी लोग दहशत में आ गए।


WP-GROUP

इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी में बैठी दो दुल्हन बहनों में से एक को उतार लिया और वे उसे अपने साथ ले गए। विरोध करने पर उन्होंने लोगों के साथ मारपीट भी की।

यह भी देखें : 

निलंबित IPS मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर को हाई कोर्ट से राहत…सारे मामलों में मिला स्टे…

Back to top button
close