वायरल

पत्नी को पसंद नहीं था पति का रंग…लेकिन उठाएगी ये कदम इसका जरा भी अंदाजा नहीं था…

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में पत्नी ने अपने पति को सिर्फ इसलिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी, कि उसे उसका रंग बिल्कुल पसंद नहीं था। घटना के बाद पति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बरेली के खुर्द फतेहगढ़ थाना क्षेत्र की है. जहां 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. महिला की पहचान प्रेमश्री के रूप में हुई है. उसने ये खौफनाक कदम महज इसलिए उठाया कि उसके पति का रंग काला था।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक घटना, बीते सोमवार की सुबह करीब 5 बजे की है, जब सत्यवीर सिंह चारपाई पर सो रहा था. उसी वक्त उसकी पत्नी प्रेमश्री ने उसके ऊपर पेट्रोल छिडक़ा और उसे आग के हवाले कर दिया।

 इस दौरान कुछ पेट्रोल प्रेमश्री के पैरों पर भी गिर गया, जिसकी वजह से उसके पैर भी जल गए। सत्यवीर की चीख पुकार सुनकर उसके परिजन और आस-पास के लोग वहां पहुंच गए. फौरन सत्यवीर को अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।


WP-GROUP

परिजनों ने बताया कि प्रेमश्री शादी के बाद से ही सत्यवीर को पसंद नहीं करती थी वो उसे काले रंग के लिए अक्सर ताने मारती थी. लेकिन सत्यवीर उसे बहुत प्यार करता था।

यह भी देखें : 

पाटन के दो नेशनल खो-खो खिलाड़ियों की सड़क हादसे में मौत…मॉर्निंग वॉक पर निकले थे…

Back to top button
close