छत्तीसगढ़स्लाइडर

पाटन के दो नेशनल खो-खो खिलाड़ियों की सड़क हादसे में मौत…मॉर्निंग वॉक पर निकले थे…

दुर्ग। पाटन थाना क्षेत्र के अरसनारा में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो खो-खो प्लेयर की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। साथ में मॉर्निंग वॉक पर गए गांव के ही निशा यादव ने इस घटना को काफी नजदीक से देखा। वे अभी भी काफी सदमे में हंै।

जानकारी के अनुसार मेनका पटेल, चुम्मन साहू एवं निशा यादव मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह करीब 4:30 निकले थे। तीनों पैदल चलते हुए पंदर चौक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अरसनारा और पन्दर चौक के बीच एक अज्ञात हाइवा ने ठोकर मार दिया। इस घटना मेें मेनका पटेल व चुम्मन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि निशा यादव कुछ दूर थी वह बच गई।



इस घटना को देखने के बाद वह अपना सुध बुध खो बैठी। ग्राम में आज दोनों की अंतिम संस्कार एक साथ की गई दो नेशनल स्टेट खिलाड़ी खोने से गांव में शोक की लहर है। मेनका पटेल बीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही थी।

वह पाटन कॉलेज की छात्रा थी। वह खो-खो की नेशनल प्लेयर थी। आंध्र प्रदेश में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में वह हिस्सा भी ले चुकी है। वहीं चुम्मन साहू 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद पाली करने गए।
WP-GROUP

उसके बाद में गांव आकर आर्मी में जाने की तैयारी में लग गए थे। दोनों ही काफी अच्छे खिलाड़ी थे। चुम्मन साहू भी खो-खो का प्लेयर था। वह जिला व राज्य स्तर पर अपनी खेल का प्रदर्शन कर चुके थे। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ के इस जिले में शिक्षा विभाग के फरमान से उड़ जाएगी शिक्षकों की नींद…नहीं मिलेगी गर्मी की छुट्टियां…करानी होगी फेल और पूरक के छात्रों को पढ़ाई…

Back to top button
close