छत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के इस जिले में शिक्षा विभाग के फरमान से उड़ जाएगी शिक्षकों की नींद…नहीं मिलेगी गर्मी की छुट्टियां…करानी होगी फेल और पूरक के छात्रों को पढ़ाई…

कोरबा। जिला स्तर पर शिक्षा विभाग ने इस बार नई व्यवस्था बनाई है। इसके तहत छात्रों के साथ शिक्षकों को मिलने वाली छुट्टी बंद हो जाएगी। नई व्यवस्था में सरकारी स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी खुलते रहेंगे।

क्योंकि नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा गर्मी की छुट्टी में ही करानी है। ताकि नए सत्र में सिर्फ पढ़ाई पर फोकस रहे।



जिसे 17 जून से शुरू होने वाले नए सत्र में लागू कर दिया जाएगा। योजना यह है कि नए सत्र में पठन-पाठन की प्रक्रिया, तिमाही, छमाही व वार्षिक परीक्षा को लेकर होगी। इसलिए ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ शिक्षक नहीं ले पाएंगे।

इन अवकाश के दिन में शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचेंगे और बोर्ड परीक्षा के अलावा होम एक्जाम में कमजोर फेल अथवा पूरक की पात्रता रखने वाले कक्षा पहली से 9वीं व 11वीं के छात्रों के पास होने तक परीक्षा लेंगे।


WP-GROUP

मुख्य परीक्षा के बाद गर्मी की छुट्टी में ली जाने वाली परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब फेल या पूरक की श्रेणी में आने वाला बच्चा उत्तीर्ण की श्रेणी में न आ जाए। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण सहित ये बॉलीवुड सितारें चुनाव में नहीं डाल पाएंगे वोट… क्योंकि ये भारत के नागरिक…

Back to top button
close