वायरल

ज्यादा लगेज के चलते एयरपोर्ट पर रोक दी गई…फिर महिला ने निकाला ऐसा आईडिया…एक-एक करके सारे कपड़े….

आजकल की दुनिया में हमें अक्सर कई मजेदार किस्से सुनने को मिलते हैं। एक ऐसा ही वाक्या मैनचेस्टर की रहने वाली एक महिला के साथ देखने को मिला। जब महिला को एयरपोर्ट पर सामान का वजन ज्यादा होने के कारण रोक लिया गया और महिला ने तरकीब लगाते हुए अपने कपड़ों के ऊपर से ही सात ड्रेस, दो जोड़े जूते, दो जोड़े शॉर्टस, एक स्कर्ट और एक कॉर्डिगन और पहन लिया।

30 वर्षीय नताली छुट्टियां मनाने के लिए थॉमस कुक की फ्लाइट से मैनचेस्टर से फुएरतेवेंटुरा जा रही थी। तभी एयरपोर्ट पर उन्हें सुरक्षा अधिकारी ने रोक लिया। दरअसल, नताली निर्धारित सीमा से ज्यादा भारी सामान लेकर जाने की कोशिश कर रही थी।



जिस कारण अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। नताली एयरपोर्ट पर 9.4 किलो के भार वाला सामान लेकर जा रही थी, जबकि अधिकतम भारी सामान लेकर जाने की सीमा 6 किलोग्राम प्रति यात्री निर्धारित थी। लेकिन नताली ने कुछ भी सामान छोडऩे से साफ मना कर दिया।

इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें सारा सामान लेकर जाने के लिए 65 पाउंड (5,870) रुपए अतिरिक्त देने की पेशकश की, लेकिन नताली तब भी नहीं मानी। इसलिए उसने सामान के लिए भुगतान करने की बजाय कपड़ों को पहनने का फैसला लिया। इसमें मजेदार बात ये रही कि विन्न की देखा-देखी उसके दोस्त ने भी सामान का वजन ज्यादा होने के कारण यही तरीका अपनाया।
WP-GROUP

इस दौरान विन्न काफी भाग्यशाली रही, उन्हें एक विमान चालक ने बताया कि वो फ्लाइट के अंदर जाकर कपड़े उतार सकती हैं। विन्न ने विमान चालक की बात सुनते ही बिल्कुल वैसा ही किया। विन्न ने प्लेन के अंदर जाते ही अपने कपड़े उतारने शुरु कर दिए और इस दौरान उनके साथी पैसेंजर्स खूब हंसे।

यह भी देखें : 

तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर घर बुलाती थी युवती…फिर ऐसे फंसाती थी हनीट्रैप में…VIDEO बनाकर करती थी ब्लैकमेल…

Back to top button
close