छत्तीसगढ़
महिला सशक्तिकरण पर माहेश्वरी महिला समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम 24 को…

रायपुर। महिला सशक्तिकरण पर माहेश्वरी महिला समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन 24 अप्रैल को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम वृंदावन हॉल सिविल लाइंस में सुबह 11 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये निर्धारित की गई है। जिसका अंतिम तारीख 18 अप्रैल है।
यह भी देखें :
इंजीनियरिंग की छात्रा गई थी चेकअप के लिए…डॉक्टर की नियत हो गई खराब…करने लगा…
[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]