क्राइमदेश -विदेश

इंजीनियरिंग की छात्रा गई थी चेकअप के लिए…डॉक्टर की नियत हो गई खराब…करने लगा…

इंजीनियरिंग की एक छात्रा को देखते ही दिल्ली-एनसीआर नोएडा में होम्योपैथिक क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर की नियत खराब हो गई। छात्रा डॉक्टर के पास चेकअप कराने उसके अस्पताल पहुंची थी। छात्रा ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने चेकअप के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत की। डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।



नोएडा सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि 20 साल की इंजीनियरिंग की छात्रा को मिर्गी का रोग है। वह सेक्टर 27 के पाशर््वनाथ प्लाजा में स्थित एक क्लीनिक में अपना उपचार कराने आती है।

राजवीर ने आगे बताया कि छात्रा का आरोप है कि जब वह 17 मार्च को इलाज के लिए आई तो डॉक्टर ने चेकअप के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत की। इलाज के बहाने उसने गलत हरकत करना शुरू कर दी।
WP-GROUP

पीडि़ता अपने माता-पिता के साथ थाने आई तथा उसने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि, गिरफ्तार डॉक्टर ने छेड़छाड़ की घटना से इनकार किया है।

यह भी देखें : 

ऐसे ही बाहुबली नहीं हैं प्रभास…फिल्म के बाद यहां भी चल रही उन्हीं की धूम… बना लिया एक नया रिकॉर्ड…

Back to top button
close