वायरल

यहां डोरबेल खराब हो गई…तो लोगों ने दरवाजे खुलवाने लिख दी ऐसी पर्चियां…हो रहा वायरल….

चुनावों के दौरान अक्सर कुछ हटके नजारें दिखाई देते हैं। कहीं बैंड, बाजा और बारात नामांकन के दौरान दिख जाते हैं तो कहीं नामांकन के दौरान सिक्कों लेकर प्रत्याशी पहुंच जाते हैं। वहीं प्रचार-प्रसार करने प्रत्याशी कुछ अलग ही तरीके अपनाते हैं। लेकिन हम आपको बता रहे हैं मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कुछ ऐसे घर के बारे में, जहां साफ-साफ पर्चियां लटक रही है-



“डोरबेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं।”
WP-GROUP

मकानों के बाहर लगी ये पर्चियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जो भी इन घरों के सामने से गुजरता है उसका ध्यान बरबस इन पर्चियों की तरफ चला जाता है।

यह भी देखें : 

मर चुके BoyFriend की लाश का हफ्तों इस तरह इस्तेमाल करती रही महिला…खोजबीन हुई तो पुलिस भी रह गई हैरान

Back to top button
close