वायरल

मर चुके BoyFriend की लाश का हफ्तों इस तरह इस्तेमाल करती रही महिला…खोजबीन हुई तो पुलिस भी रह गई हैरान

एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की लाश को हफ्तों तक अपने घर में रखा, सिर्फ इसलिए ताकी वो उसके एटीएम इस्तेमाल कर सके। मामला यूएस के मिशिगन शहर का है.

यहां एक 49 साल की महिला ने अपने 61 साल के बॉयफ्रेंड की लाश को घर के अंदर कुर्सी पर रखे रखा। इस आदमी के परिवार वालो को जब हफ्तों तक उसकी खबर नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की. तब पुलिस ने इस महिला के घर की तलाशी ली।



पुलिस महिला के घर पर पहुंची तो सड़े मांस की बदबू आई. खोज में पता चला कि इसी अपार्टमेंट में रखी एक कुर्सी पर बैठे शख्स से यह बदबू आ रही थी, जो जिंदा नहीं था बल्कि हफ्तों पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुसिल ने इस महिला को तुरंत गिरफ्तार किया.
WP-GROUP

उसने पुलिस को बताया कि उसका बॉयफ्रेंड हफ्तों पहले मर चुका है और वो उसके बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल अभी तक कर रही है. अब इस महिला पर मौत को छुपाने और पैसों के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया।

यह भी देखें : 

VIDEO : एटीएम चोरों की जुर्रत तो देखिए…क्रेन लेकर आए और तोड़ डाली दीवार…मशीन उठाया फिर…

Back to top button
close