वायरल

VIDEO : चोरी करने मोबाइल दुकान में घुस गया था चोर…अचानक गिर गई आलमारी और…

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको काफी देखा जा रहा है। मिशिगन के वेस्टलैंड में एक मोबाइल स्टोर में चोर मोबाइल फोन्स की चोरियां करने पहुंचा, लेकिन उसी की गलती से आलमारी खुद पर गिरा ली। जिसके बाद वो घबराकर भागने लगा। वेस्टलैंड पुलिस ने फेसबुक पर सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है।





WP-GROUP

पुलिस को इस शख्स की तलाश है। उसने दुकान में तोडफ़ोड़ की और मोबाइल फोन भी चुरा लिए। चोर जैसे ही दुकान में पहुंचा तो डिसप्ले शेल्फ में मोबाइल फोन निकालने लगा, लेकिन वो मोबाइल खींच नहीं पाया। आलमारी उसी के ऊपर गिर गई।

गिरने के बाद वो दूसरे सेक्शन की तरफ गया और वहां से मोबाइल चुरा लिए। उसके हाथ में जितने मोबाइल आ सके वो उसने उतने उठाए और स्टोर के बाहर निकल आया। पुलिस के मुताबिक, ये घटना 4 मार्च को हुई। वेस्टलैंड पुलिस अभी भी चोर की तलाश में है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी देखें : 

VIDEO: राजधानी के हिमालयन हाईट्स कॉलोनी में छापा…70 पुलिसकर्मियों की 9 टीम कर रही है कार्रवाई…एक-एक पर रख रही है नजर…

Back to top button
close