VIDEO: राजधानी के हिमालयन हाईट्स कॉलोनी में छापा…70 पुलिसकर्मियों की 9 टीम कर रही है कार्रवाई…एक-एक पर रख रही है नजर…

रायपुर। राजधानी के मशहूर रिहायसी कॉलोनी हिमालयन हाईट्स में मंगलवार को पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। सुबह तड़के शुरू पुलिस की यह कार्रवाई शाम तक चलेगी। छाप के लिए पुलिस ने 9 टीम बनाई है। जिसमें 70 पुलिसकर्मियों सहित सीएसपी पुरानी बस्ती, तीन टीआई और एसआई, एएसआई शामिल हैं।
ज्ञात हो कि राजधानी के हिमालयन हाईट्स कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से लगातार घटनाएं हो रही हैं। हत्या, चोरी, चाकूबाजी सहित कई घटनाएं हुई हैं। जिस वजह से यहां रहने वाले लोगों में दहशत है। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस ने की थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस टीम अचानक आज सुबह तड़के कॉलोनी पहुंच कर छापामार कार्रवाई शुरू की। ने वहां आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की।
यह भी देखें :
सरकारी स्कूल के छात्र ने बनाया ऐसा मॉडल…अब जाएगा जापान…खत्म होगा रेलवे क्रासिंग पर लगने वाला जाम …