वायरल

इस कंडोम के पैकेट को खोलने दो लोगों की सहमति जरुरी…एक ही वक्त पर करना होता कुछ ऐसा…

एक कंपनी ने नया कन्सेन्ट (सहमति) कंडोम पेश किया है। इस कंडोम की खासियत ये है कि इसके पैकेट को खोलने के लिए दो लोगों की सहमति की जरूरत है। पैकेट को खोलने के लिए एक ही वक्त में चार प्वाइंट पर प्रेस करना होता है.।

कंडोम के पैकेट के चार कोनों पर खोलने के लिए प्वाइंट बनाए गए हैं। यानी दो लोग, अगर दोनों हाथों से इसे एक साथ खोलेंगे, तभी इसका पैकेट खुलेगा।



इस कंडोम को बनाने के पीछे आइडिया दिया गया है कि यह सहमति का वातावरण तैयार करता है और फैसले में बराबर भागीदारी मांगता है। कंडोम को अर्जेंटीना की एक कंपनी ने तैयार किया है। इसके पैकेट पर लिखा है- अगर ये हां नहीं है, ये ना है।

इसी साल इस प्रॉडक्ट को औपचारिक तौर से लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल फ्री सैंपल के रूप में कंडोम को बार में कपल को दिया जा रहा है।
WP-GROUP

कंडोम को प्रमोट करने वाली एजेंसी के अधिकारी ने कहा है कि कंपनी ने हमेशा सुरक्षित सुख की बात की है। लेकिन इस बार हमने सेक्शुअल रिलेशनशिप की चर्चा करते हुए इस पर ध्यान दिया है कि सुख तभी संभव है जब दोनों बराबर सहमति दें।

यह भी देखें : 

VIDEO: आंखों से आंसू नहीं रूक रहे थे…लेकिन पूरे गांव के जुबान पर थे शहीद अमर रहे के नारे…पिता को दो साल के मासूम बेटे ने दी मुखाग्नि…शव पर हाथ रखकर रोते हुए पत्नी बोली…छत्तीसगढ़ में एक भी नक्सली जिंदा नहीं बचना चाहिए…

Back to top button
close