वायरल

पत्नी घर की कर रही थी सफाई…तब उसके हाथ लगा ऐसी चीज…जिसने खोल कर रख दी पति की सच्चाई…इसके बाद जो हुआ…

घर की सफाई कर रही पत्नी के हाथों में एक एलबम लगा, जिसने उसके पति के सारे राज खोल कर रख दिए। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पति आठ शादियां कर चुका था, लेकिन एक भी शादी की बात अपनी वर्तमान पत्नी को नहीं बताई थी। लिहाजा, घर की सफाई के दौरान पत्नी के हाथ में वो एलबम लग गया, जिसमें उसके सारे काले-चिट्ठे थे।

इसके बाद पत्नी अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पहुंची। पत्नी ने उसके पति पर एक, दो, चार नहीं बल्कि आठ शादियां करने का आरोप लगाया। मामला मध्यप्रदेश के भोपाल के जहांगीराबाद थाने का है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

इसके बाद जब पुलिस ने युवक को काउंसलिंग के लिए बुलाया, तो वह अपनी आठवीं पत्नी को ही छोडक़र भाग गया। काउंसलर का कहना है कि महिला की शिकायत के बाद ही मामला दर्ज किया गया है. पति को ढूंढने की कोशिश पुलिस कर रही है. फिलहाल उसकी सात पत्नियों को बुलाकर पूछताछ कर रही है।

WP-GROUP

युवती ने काउंसलर को बताया पति बस में कंडेक्टर का काम करता है. इसी बस में उसकी पहचान हुई. इसी दौरान उससे प्यार हो गया. इसके बाद मई 2016 में उसकी शादी हो गई. पुलिस ने बताया कि जब पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया तो वह भाग गया. उसका मोबाइल स्विच ऑफ है।

यह भी देखें : 

होटल में घंटे के हिसाब से आते थे ग्राहक…नाबालिग युवती के साथ 1000 लोगों ने बनाया संबंध…झूठ बोलकर कमरे में भेजा जाता था…

Back to top button
close