VIDEO : अंधेरे में सांप ने चूहे पर किया ऐसा अटैक…मारी मात और हो गया फुर्र…वीडियो तो जरूर देखना चाहेंगे…

सांप के चूहे का शिकार करने वाली एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, ये घटना अमेरिका के एरिजोना डेजर्ड में हुई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांप ने चूहे पर अटैक किया, लेकिन चूहे ने लात मारकर अपनी जान बचा ली। कुछ सेकंड में चूहे ने फुरती दिखाई और जान बचाने में कामयाब रहा।
शुरुआत में सभी को लगा कि सांप कामयाब रह जाएगा, लेकिन चूहा जान बचाने में कामयाब रहा। एक सेकंड के अंदर ही चूहे ने निंजा स्टाइल में सांप को किक मारी. ये न्यूज बुधवार को जारी की गई. मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, सेन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्टूडेंट मालाची विटफोर्ड और ग्रेस फ्रेमिलर करीब 1 साल से यहां रिसर्च कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ये कंगारू रेट होते हैं. सांप इनको कई बार भोजन बनाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए हैं।
यह भी देखें :
CM भूपेश बघेल का ओडिशा दौरा 5 को…कोमना और धरमगढ़ में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित…