VIDEO: खौफनाक: मोबाइल चोर ने गुनाह नहीं कबूला तो… पुलिस ने गले में डाल दिया किंग कोबरा…वीडियो सोशल मीडिया में वायरल…

पापुआ-इंडोनेशिया। एक पॉकेटमार से मोबाइल चोरी की बात कबूल करवाने के लिए पुलिस ने किंग कोबरा जैसे जहरीले नाग का सहारा लिया। इंडोनेशिया की पुलिस ने यह कारनामा किया है। मोबाइल चोर ने जब अपना गुनाह कबूल नहीं किया तो तो उसके गले में जहरीला सांप डाल दिया।
इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस की आलोचना के बाद शहर के पुलिस चीफ ने बयान जारी किया और माफी मांगी, लेकिन मामला यहीं रुका, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अफसर आरोपी के गले में सांप डालकर पूछताछ कर रहा है।
अफसर पूछ रहा है, बताओ! तुमने कितने मोबाइल फोन चुराए है। पुलिस स्टेशन में मौजूद दूसरे लोग इस पर हंसते हुए नजर आते हैं। सांप डालने के कारण युवक काफी डरा हुआ लग रहा है और उसके हाथों में हथकड़ी भी है।
तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक पुलिस अधिकारी युवक के मुंह में साप डालने की कोशिश भी कर रहा है। सोशल मीडिया पर पुलिस की आलोचना के बाद पापुआ पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि उस अफसर को निलंबित कर दिया गया है और विभाग की आंतरिक जांच चल रही है।
यह भी देखें :