Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO: रायपुर में लग रहा था हाईटेक सट्टा…पहली बार पुलिस के हाथ लगा ऐसा उपकरण…कि देखते ही रह गए दंग…एक ही सिस्टम पर अटैच थे 30 फोन…ऐसा ऑपरेट हो रहा था सट्टा… 5 गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने आईपीएल में लग रहे हाईटेक सट्टा का बुधवार को खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में राजधानी के ही 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक संभ्रात परिवार से हैं।

वहीं युवकों से सट्टा में उपयोग होने वाले ऐसे उपकरण का पता लगा है, जिसे देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। पुलिस का कहना है कि रायपुर में ये पहला मामला है, जब इतने हाईटेक तरीके से क्रिकेट सट्टा का पता चला है।

एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 26 मार्च मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि रामसागरपारा क्षेत्र में आईपीएल के 20-20 क्रिकेट चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस देलही कैपिटल्स के मैच में क्रिकेट में सट्टा खिलाया जा रहा है।

इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर 5 युवकों को रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहित सोमानी, अंकुर खण्डेलवाल, जय खण्डेलवाल, अश्वनी शर्मा एवं विवके विशने बताया है।





WP-GROUP

एएसपी ने आगे बताया कि आरोपियों द्वारा हाईटेक सट्टे के संचालन हेतु एक विशेष प्रकार का उपकरण मुम्बई के बुकी के माध्यम से मंगाया गया है, जिसमें एक सिस्टम में एक साथ 30 मोबाईल फोन अटैच करके एक व्यक्ति द्वारा ही अकेले उसका संचालन किया जा सकता है।

इस तरह का हाईटेक सिस्टम रायपुर जिले में पहली बार जप्त किया गया है। साथ ही आरोपीगण सट्टे का हिसाब – किताब रखने के लिए एक विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर का उपयोग भी कर रहे थे। आरोपी दिल्ली के बुकी से लाईन लेकर 3 अलग – अलग हाईटेक सिस्टम में लगे 60 अलग – अलग मोबाईल फोन से छत्तीसगढ़ के अलग – अलग जिलों के सटोरियों को लाईन देकर सट्टे का संचालन कर रहे थे।

आरोपियों के कब्जे से नगदी 54,870 रूपये, करीबन 50 लाख से उपर की सट्टा पट्टी, 02 नग लैपटॉप, 03 हाईटेक सिस्टम, 66 नग मोबाईल फोन, 01 नग सेटअप बॉक्स एवं 01 नग एल.सी.डी.टीव्ही. जप्त कर थाना आजाद चौक में धारा 3, 4 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी देखें : 

अगर आप भी हैं देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहक…तो आपके काम की है ये खबर…क्योंकि एक अप्रैल से….

Back to top button
close