अन्यवायरल

VIDEO : इस युवक के पास घर जाने के लिए नहीं थे पैसे… इमरजेंसी बता पुलिस को लगाया फोन…फिर…

अगर आप घर से कहीं बाहर हों और वापस लौटने के लिए आपके पास बिल्कुल पैसे नहीं हैं तो ये एक बहुत बड़ी समस्या है। कभी-कभी ऐसी स्थिति में कुछ रोचक घटना भी हो जाती है जिसका अनुभव जीवन भर के लिए याद रहता है। उत्तर प्रदेश के एक युवक के साथ एक ऐसा ही मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

हाल ही में यूपी पुलिस का सामना एक ऐसे युवक से हुआ जो बड़ा ही दिलचस्प था। दरअसल एक युवक ने पुलिस को इमरजेंसी के हालात बताकर कॉल किया। उसने पुलिस को बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं और वह अपने घर गिन्नौर जाना चाहता है। इसलिए वह चाहता है कि पुलिस की गाड़ी में उसे लिफ्ट दिया जाए।



रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने 100 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को कहा कि वे उसे गिन्नौर अपने घर छोड़ दे। कुछ ही मिनट के बाद पुलिस उस युवक के पास पहुंची और उससे पूछा कि क्या उसने किसी तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल किया है। इस पर उस युवक ने कहा कि मैं नशा नहीं करता हूं मैं चिल्लम पीता हूं। इस दौरान पुलिस ने उसकी वीडियो बना ली। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
WP-GROUP

उसने अपने पास रखे चिलम को दिखाते हुए कहा कि मेरे पास ये खाली चिल्लम हैं ये पीता हूं मैं बचपन से। इस वीडियो को अब तक सवा लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। 1,400 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं और इस पर 5,000 से भी ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।

कई लोगों ने उसे कमेंट करते हुए लिखा है कि इसका कॉंफिडेंस तो कमाल का है। वहीं किसी ने लिखा कि इसका सेकेंड पार्ट बनना चाहिए। किसी ने लिखा बेचारा, उसे तो पता ही नहीं होगा कि 100 नंबर किस चीज के लिए होता है।

यह भी देखें : 

प्रतिबंधित मुखोटे बेच रहे व्यापारियों पर कार्रवाई…500 से ज्यादा मुखोटे जब्त…

Back to top button
close