Breaking Newsछत्तीसगढ़मनोरंजनव्यापारस्लाइडर

प्रतिबंधित मुखोटे बेच रहे व्यापारियों पर कार्रवाई…500 से ज्यादा मुखोटे जब्त…

रायपुर। पुलिस टीम ने मंगलवार को प्रतिबंधित मुखोटे बेच रहे व्यापारियों पर कार्रवाई की है। गोलबाजार पुलिस ने आज नयापारा, गोलबाजार और बंजारी चौक की दुकानों में दबिश दे 500 से ज्यादा मुखोटे जब्त किए हैं।

ज्ञात हो कि आपराधिक वारदातों एवं लूटमारी रोकने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुखौटे पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके रायपुर, भिलाई, दुर्ग क्षेत्र में खुलेआम मुखौटों की बिक्री करते दुकानदार दिखाई दे रहे हंै।



ज्ञातव्य है कि मुखौटों की आड़ में आपराधिक तत्व होली के समय किसी भी गंभीर वारदात को जन्म दे सकते हंै। वहीं युवतियों से होली के बहाने मुखौटा पहनकर छेड़छाड़ करने की संभावना से भी लोगों ने इंकार नहीं किया है।
WP-GROUP

राजधानी सहित प्रदेश में अपराधों के ग्राफ में बढ़ रहे इजाफे को रोकने के लिए प्रदेश के प्रबुध्दों ने डीजीपी छत्तीसगढ़ पुलिस से मुखौटों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को तत्काल निर्देश देने की मांग की है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : होली में बढ़ गई मुर्गों की मांग…आसमान छूने लगे दाम…मटन-मछली की कीमतें भी बढ़ी….

Back to top button
close