वायरल

‘PUBG’ ने ऐसे ले ली दो लड़कों की बलि….

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में दो युवक आनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है। मृतकों की पहचान नागेश गोरे (24) और स्वप्निल अन्नापूर्णे (22) के रूप में हुई है। वे दोनों रेल पटरियों के पास पबजी खेल रहे थे और हैदराबाद-अजमेर ट्रेन की चपेट में आ गए।



लोगों को देर रात उनके शव मिले। इस घटना के सिलसिले में दुर्घटनावश मौत की एक रिपोर्ट हिंगोली थाने में दर्ज करायी गयी है। पबजी दक्षिण कोरियाई मूल का एक ऑनलाइन गेम है और विशेषज्ञों के अनुसार इस गेम की लत लग जाती है तथा इसे खेलने वाले लोगों में हिंसक प्रवृत्ति बढ़ जाती है।
WP-GROUP

गुजरात के कई जिलों में पबजी प्रतिबंधित कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले ही गुजरात में पबजी गेम खेलने वाले लोगों पर जारी कार्रवाई के बीच स्थानीय पुलिस ने तीन और लोगों को उनके फोन पर कथित तौर पर यह गेम खेलने के लिए गिरफ्तार किया।

यह भी देखें : 

बीवी को परेशान करने WhatsApp ग्रुप पर डाले अश्लील मैसेज… तीन गिरफ्तार

Back to top button
close