
बिलासपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ही भाजपा की सरकार बदलेगी। उक्त बातें श्री जोगी ने पेंड्रा में आयोजित आदिवासी व किसान सम्मेलन में कही। इस दौरान उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को भाजपा से लडऩे की फुर्सत नहीं है और यह हमसे टक्कर लेने आये हैं। श्री जोगी ने कहा कि यहां पूरा माहौल जोगीमय है और राहुल गांधी के आने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। श्री जोगी ने कहा कि यहां एक दिन के लिए राहुल गांधी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता। जनता कांग्रेस यहां बेहतर प्रदर्शन करेगी। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनकर रहेगी।
इस दौरान मरवाही विधायक अमित जोगी ने भी भाजपा सरकार की नीतियों को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। इस सरकार से आदिवासी, किसान से लेकर हर वर्ग परेशान है। सभा में पूर्व विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक सियाराम कौशिक, विधायक आरके राय, गुलाब सिंह आदि उपस्थित थे।