
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची में खेला जाना है, दोनों ही टीमें शहर में कदम रख चुकी है। टीम इंडिया बुधवार को रांची पहुंची और इस दौरान एक बेहद ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
रांची एयरपोर्ट पहुंचते ही विकेटकीपर एम एस धोनी अपनी 75 लाख की हमर कार से अपने घर गए। इस कार में उनके साथ केदार जाधव और रिषभ पंत भी बैठे। कार को खुद धोनी ने ड्राइव किया। केदार जाधव धोनी की बगल वाली सीट पर बैठे और रिषभ पंत ने पिछली सीट पर कार का मजा लिया।
यह भी देखें :
MS धोनी ने फिर दिखाई चालाकी…कुलदीप को कहा- उधर ही गेंद डाल, और फिर… देखें VIDEO