छत्तीसगढ़

VIDEO: शत-प्रतिशत मतदान के लिए जगमगाएं सैकड़ों दीप, लिया संकल्प

बिलासपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्मृति वन में स्वीप-दीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दीपों के द्वारा शत-प्रतिशत बिलासपुर लिखकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। सभी ने दीप जलाकर स्वीप-दीप कार्यक्रम को सफल बनाया और मतदान के प्रति संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में संभागायुक्त टीसी महावर ने कहा कि इन दीपों से निश्चित ही लोकतंत्र के महाउत्सव में प्रकाश फैलेगा। शत-प्रतिशत मतदान ही लोकतंत्र के महाउत्सव में नई रोशनी लेकर आएगा। जितनी बड़ी संख्या में यहां महिलाएं आई हंै उससे पूरा विश्वास है कि इस बार शत-प्रतिशत मतदान जरूर होगा।

कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि नवरात्रि में मातृशक्ति की उपासना होती है और महिलाओं ने स्वीप-दीप कार्यक्रम में जिस तरह से सहभागिता जताई है उससे जरूर मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। नवरात्रि से त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है जो होली तक चलती है। महिलाओं द्वारा स्वीप-दीप कार्यक्रम में शामिल होना बताता है कि महिलाएं मतदान के प्रति बहुत जागरूक हैं।

 इस अवसर पर सभी ने मतदाता शपथ भी ली और आगामी निर्वाचन में मतदान के प्रति संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती फरीहा आलम सिद्दिकी, नगर निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे, एसडीएम देवेंद्र पटेल, ओम पांडेय एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

यह भी देखे : मायावती छत्तीसगढ़ में 6 आमसभा को करेंगी संबोधित, कार्यक्रम तय

Back to top button
close