कैलिफोर्निया। आइफोन व मैकबुक बनाने वाली दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (APPLE) ने एक और कारनामा कर दिखाया है। एप्पल तीन ट्रिलियन यानी 3 लाख करोड़ डॉलर (246.29 लाख करोड़ रुपए) के मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है।
कंपनी के शेयर शुक्रवार (APPLE) को 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 193.97 डॉलर (15924.21 रुपए) पर बंद हुए। इसके साथ ही कंपनी की मार्केट कैप बढ़कर 3.04 ट्रिलियन डॉलर (249.57 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई। इस सप्ताह कंपनी के शेयर में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और इस साल इसमें 55 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एप्पल के बाद माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ डॉलर (205.24 लाख करोड़ रुपए) और सऊदी अरामको का 2.08 लाख करोड़ रुपए (170.76 लाख करोड़ रुपए) है।
Add Comment