यहां मनाया जाता है ये खास कार्निवल….पुरुषों को होती है किसी भी महिला को Kiss करने की आजादी…पर पूरी करनी होती है ये शर्त…

दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में इन दिनों अल्मेनिक कार्निवल मनाया जा रहा है। ये कार्निवल हर साल फरवरी के आखिरी गुरूवार से शुरू होकर मार्च के पहले बुधवार तक चलता है। इस कार्निवल की खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
वैसे तो जर्मनी में त्योहार और पार्टी का मौसम नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होता है। लेकिन अभी यहां पूरे दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में परेड के साथ अल्मेनिक कार्निवल मनाया जा रहा है। इस परेड का सबसे खास दिन सोमवार को होता है। सोमवार को परेड को रोज मंडे, हाइलाइट के नाम से जाना जाता है।
इस कार्निवल के तहत मुंडेरकिंग में कार्निवल परेड को ट्रेडिशनल रूप से युवा प्रतिभागी मुख्य चौराहे पर फाउंटेन तक ले जाते हैं, जिसके बाद उन्हें आसपास की किसी भी लडक़ी को चूमने की आजादी होती है।
लडक़ी को किस करने से पहले प्रतिभागी को फाउंटेन में छलांग लगानी होती है। आपको बता दें, जर्मनी में ये कार्निवल खासतौर पर रोजेनमोंटाक के आसपास मनाया जाता है, इस पीरियड को फिफ्थ सीजन भी कहा जाता है।
गुरुवार (28 फरवरी) को शुरू होने वाले इस कार्निवल को पश्चिम जर्मनी में महिला दिवस के नाम से भी जाना जाता है।पूरे जर्मनी में ये अलग-अलग नाम से मनाया जाता है, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर कोलोन कार्निवल है।
यह भी देखें :
क्या आप भी करते हैं इंस्टाग्राम का इस्तेमाल…तो जरूर पढ़ें ये खबर…ये कंपनी लाई है खास ऑफर….