ट्रेंडिंगवायरल

क्या आप भी करते हैं इंस्टाग्राम का इस्तेमाल…तो जरूर पढ़ें ये खबर…ये कंपनी लाई है खास ऑफर….

क्या आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई फोटो या वीडियो भी शेयर किया होगा, लेकिन यदि हम आपसे यह कहें कि आप अपने इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट डिलीट कर दीजिए और बदले में 1 साल तक फ्री में हवाई यात्रा कीजिए तो शायद आपको मजाक लगेगा, लेकिन यही सच है कि JetBlue आपको ऐसा ही ऑफर दे रही है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस जेटब्लू ने अपने कहा है कि यदि आप अपने इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट (टाइमलाइन) डिलीट कर देते हैं तो कंपनी आपको पूरे एक साल तक फ्री में हवाई सफर कराएगी। इसकी जानकारी कंपनी ने खुद ट्वीट करके दी है। इसके लिए कंपनी ने ऑल यू कैन जेट नाम से ऑफर की शुरुआत की है।

कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक इस प्रतियोगिता का आखिरी दिन 8 मार्च 2019 है यानि इससे पहले आपको इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा। यदि आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो अपने फोन के ब्राउजर में https://www.jetblue.com/aycj/ इस लिंक को ओपन करें।





WP-GROUP

इसके बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट करें और उसकी फोटो या स्क्रीनशॉट अपलोड करें। साथ ही आपको एक खाली जगह को भी भरना होगा जो कि ऑल यू कैन… के नाम से होगा। साथ ही आपको कंपनी के टेंपलेट के साथ कंपनी को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट करना होगा। कंपनी ने इस प्रतियोगिता की शुरुआत 27 फरवरी को की थी।

यह भी देखें : 

इस देश में नहीं है एक भी कैदी… सभी जेल होंगे बंद… 2 हजार लोगों की नौकरी खतरे में…

Back to top button
close