शादी के चार दिन बाद ही दुल्हनों की हरकत से परेशान हो गए दूल्हे… दूध में मिला दिया नशीला पदार्थ और….

राजस्थान के जयपुर में एक ही परिवार के दो दूल्हों को नशीला दूध पिलाकर दो दुल्हनें फरार हो गईं। हैरानी की बात है कि लड़कियों और दलालों ने पीडि़त से उसके भाइयों के साथ शादी करने के लिए 11 लाख रुपए भी लिए थे।
वारदात के शिकार जयपुर के चौथमल ने आरोपी गजानंद, सुरेश व लड़कियों के खिलाफ जयपुर के हरमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, चौथमल और उसके भाई रामनारायण व राजेश की शादी कराने के लिए गजानंद ने संपर्क किया था। उसने अलवर में परिचित की दो बेटियों के बारे में बताया और उनसे शादी कराने का झांसा दिया।
चौथमल के दोनों भाई अलवर सुरेश सैनी के घर पर गए और जहां पर वे लड़कियों से मिले। वहां पर मौजूद दो लडक़ों ने गजानंद व सुरेश के माध्यम से शादी करने के लिए 11 लाख रुपये की डिमांड पेश की।
19 फरवरी को चौथमल ने सामोद के पास एक मैरिज गार्डन में अपने भाई रामनारायण और राजेश की शादी करा दी। 23 फरवरी की रात को दोनों दुल्हनों ने रामनारायण व राजेश को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और घर से लाखों रुपए के जेवर व नकदी लेकर भाग खड़ी हुईं।
यह भी देखें :