अन्य
28 ASI और रायपुर जिले में 274 पुलिस कर्मी इधर से उधर…देखें आदेश…

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक डीएम अवस्थी ने प्रदेश के विभिन्न थानों में पदस्थ 28 एएसआई पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है, वहीं रायपुर रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख ने जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ 274 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। 274 पुलिस कर्मियों में 3 उप निरीक्षक, 25 सहायक उपनिरीक्षक और 246 आरक्षक शामिल हैं।
जिन अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं, उनके नाम हैं –
यह भी देखें :
बिजली की नई दरें घोषित…घरेलू-कृषि 10 फीसदी सस्ती…91 फीसदी उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ…