वायरल

देखिए इस शख्स की रईसी…पार्टी के नाम पर अरबों यूं ही लुटा देता है…हर वक्त उसके आसपास बिखरे रहते हैं करोड़ों के नोट…

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए अरबों रुपये भी कुछ नहीं है। वो तो अपने दोस्तों को पार्टी देने के नाम पर ही अरबों रुपये उड़ा देता है। यहां तक कि उसके घर पर बैकों से ट्रकों में भर-भरकर पैसे आते हैं। इस शख्स का नाम है फ्लॉयड मेवेदर, जो दुनिया के सबसे अमीर एथलीट माने जाते हैं।



मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, करीब 4 हजार करोड़ की संपत्ति वाले मेवेदर को पैसों से इतना प्यार है कि वह कई बार नोट बिछाकर उसी पर सो जाते हैं। उनके आसपास हर वक्त करोड़ों रुपये के नोट बिखरे पड़े रहते हैं। मेवेदर अपनी रईसी में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कहते हैं कि मेवेदर कई बार स्ट्रिप क्लबों में करोड़ों रुपये हवा में उड़ाकर आ जाते हैं। उनकी इस हरकत पर कई लोग उन्हें सनकी भी कहते हैं। मेवेदर के घर का गैराज हमेशा महंगी गाडिय़ों से भरा होता है।

यह भी देखें : 

मुकेश गुप्ता की याचिका पर सुनवाई से जस्टिस भादुड़ी ने किया इंकार…

Back to top button
close