छत्तीसगढ़

मुकेश गुप्ता की याचिका पर सुनवाई से जस्टिस भादुड़ी ने किया इंकार…

बिलासपुर। जस्टिन गौतम भादुड़ी ने निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता की याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है मामले को ऐसे कोर्ट में रखे जिस कोर्ट के वे स्वयं सदस्य नहीं हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने डॉक्टर मिक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले की जांच कराने एसआईटी गठित की है।



एसआईटी ने निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ जांच शुरू की है। इसके खिलाफ मुकेश गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। सोमवार को मामले को जस्टिस गौतम बादुड़ी ने कोर्ट में सुनवाई के लिए रखा गया। शासन की ओर से अपना पक्ष रखा गया। कोर्ट में सुनवाई के बाद जस्टिस भादुड़ी ने मामले में सुनवाई से इनकार करते हुए याचिका को ऐसे कोर्ट में रखने के निर्देश दिए हैं जिसका वे सदस्य नहीं हो।इसके साथ मामले की सुनवाई आगे बढ़ गई है।

यह भी देखें : 

…जब मिराज 2000 कर रहा बमबारी…तब रक्षा कवच बना हुआ था ये खास सिस्टम…370 किमी की दूरी से भांप लेता है दुश्मनों की आहट…

Back to top button