महिला एवं बाल विकास मंत्री के बिगड़े बोल- आंगनबाड़ी सहायिका ने पूछा- आपकी एजुकेशन क्या है…तो जवाब मिला- दूसरी नौकरी ढूंढ लो…

मध्यप्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री इमरती देवी अपनी शिक्षा को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गईं जब आंगनबाड़ी सहायिका ने उनसे उनके एजुकेशन के बारे में सवाल पूछा। लेकिन मंत्रीजी ने इसका जवाब देने की बजाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दूसरी नौकरी ढूंढने की सलाह दे डाली।
आपको बता दें कि इमरती देवी ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संदेश नहीं पढ़ पाई और उसे बीच में ही छोड़ दिया था। जिसके बाद इमरती देवी अपनी पढ़ाई को लेकर चर्चा में आई थीं।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने खुलकर अपनी बात रखी। डुमडुमा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका सपना गुर्जर ने इमरती देवी से पूछा, हमें पांच हजार रुपये मानदेय मिलता है, वह भी समय पर नहीं। जबकि डीपीओ को ज्यादा वेतन मिलता है। इस पर मंत्री जी ने कहा कि डीपीओ की शिक्षा देखी है।
शिक्षा की बात पर सहायिका ने भी मंत्री इमरती देवी की पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछ लिया। इस पर इमरती देवी नाराज हो गईं। उन्होंने अपनी शिक्षा के बारे में तो नहीं बताया लेकिन सहायिका को दूसरी नौकरी ढूंढने की सलाह दे दी। मंत्री ने कहा कि मानेदय कम पड़ रहा है तो हट जाओ, कोई दूसरी महिला जिसे जरूरत होगी, वह काम कर लेगी।
यह भी देखें :
प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर निगम सामान्य सभा में हंगामा…संकल्प पारित…पुराने तरीके से लिया जाएगा टैक्स…