प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर निगम सामान्य सभा में हंगामा…संकल्प पारित…पुराने तरीके से लिया जाएगा टैक्स…

रायपुर। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में सोमवार को शहर में नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स कर वसूली को लेकर सदन में हंगामा हुआ। रमण मंदिर वार्ड के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायपुर ने सदन में हंगामा करते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स के नाम पर दादागिरी कर वसूली किया जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया गया कि प्रॉपर्टी टैक्स में प्रोविजनल शब्द को विलोपित करके नया आदेश जारी होगा। पुराने तरीके से ही टैक्स लिया जाएगा।
सदन में टैक्स को लेकर महिला पार्षदों ने भी जमकर हंगामा किया। महिला पार्षदों ने सभापति को घेरते हुए प्रॉपर्टी टैक्स में जनता को राहत देने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। भाजपा के पार्षदों ने सदन में हंगामा करते हुए कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। भाजपा पार्षदों ने कहा कि न बिजली बिल हाफ हुआ और न संपत्तिकर।
यह भी देखें :
सुहागरात के दूसरे दिन ही विधवा हो गई ये दुल्हन…आखिर दूल्हे के साथ क्या हुआ था उस रात…