अन्य
पार्टी की नीति और गतिविधियों को आगे बढ़ाए

रायपुर। संचार विभाग को लेकर बना संशय प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के बायन के बाद कुछ हद तक शांत हो गया है। उन्होंने कहा कि संचार विभाग अपना काम करेगा और जो पहले मीडिया से मुखातिब हो रहे थे वे भी अपना काम करते रहेंगे। उनसे पार्टी की गतिविधियों की जानकारी ली सकती है। पार्टी की विचारधारा और नीतियों को वे आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लिस्ट में कुछ लोगों का नाम छूट गया है, लेकिन वे पार्टी के काम करें। समय के हिसाब से उन्हें भी समाहित किया जाएगा।