छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: विधायक की लिखित शिकायत के बाद विवादित कांग्रेस नेता उस्मान बेग को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता…

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधायक की लिखित शिकायत के बाद बहुप्रतीक्षित, लम्बित मांग को संज्ञान में लेते हुए उस्मान बेग को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। मंत्री के करीबी होने का दावा और साथ में फोटो खिंचवाने के प्रमाण कोई काम नहीं आये।

नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद अध्यक्ष पद भाजपा की झोली में चला गया और उस्मान को उपाध्यक्ष बनकर संतोष करना पड़ा था। अध्यक्ष को हराने की जोड़तोड़ करने में उस्मान को दोषी पाया गया एवं वे लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहे। यह कारण बतलाते हुए उस्मान की प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई।

उक्ताशय आदेश की छाया प्रति जिला कांग्रेस कमेटी, विधायक लालजीत सिंह राठिया आदि को प्रेषित कर दी गई है। यह खबर मिलते ही लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में खासकर घरघोड़ा, तमनार ब्लाक के कट्टर कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग एक दूसरे को बधाइयां देकर मिठाइयां बांटकर पटाखे फोड़ते देखे जा रहे हैं ।

Back to top button
close