वायरल

नई-नवेली दुल्हन को साथ लेकर घर आ रहा था दूल्हा…तभी अचानक हो गया ऐसा कि…कोई सोच भी नहीं सकता…उसके बाद…

एक दूल्हा अपनी नई-नवेली दुल्हन को कार से विदा कराकर घर ला रहा था, तभी रास्ते में कार के इंजन ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में बदल गई. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना राजस्थान के कुरज से मांडल के बीच की है।

भीलवाड़ा जिले के मांडल में रहने वाला दूल्हा सतीश जीनगर, राजसमन्द जिले के कुरज से अपनी दुल्हन हेमलता को लेकर लौट रहा था तभी शुक्रवार सुबह के समय नेशनल हाईवे पर उसकी कार के इंजन में आग लग गई।



आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इस दौरान कार में दूल्हा, दुल्हन के साथ ही दुल्हन की बहन और कार ड्राइवर भी कार में ही मौजूद थे।आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ कार को रोका और सभी को कार से बाहर निकल लिया।


WP-GROUP

सूचना पर गंगापुर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी जल चुकी थी. आग के कारणों को पता नहीं चल पाया है।

यह भी देखें : 

आदिवासी नृत्य महोत्सव से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक धरोहरों का अन्य राज्यों में होगा प्रचार-प्रसार…मंत्री उमेश पटेल जिला स्तरीय ट्राइबल डांस फेस्टिवल 2019 में हुए हुए शामिल…

Back to top button