छत्तीसगढ़स्लाइडर

आदिवासी नृत्य महोत्सव से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक धरोहरों का अन्य राज्यों में होगा प्रचार-प्रसार…मंत्री उमेश पटेल जिला स्तरीय ट्राइबल डांस फेस्टिवल 2019 में हुए हुए शामिल…

रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के माध्यम सेे राज्य की परम्परागत छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक धरोहरों के अन्य राज्यों में प्रचार-प्रसार का अवसर मिलेगा।



पटेल आज रायगढ़ जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन पंजरी प्लांट में आयोजित जिला स्तरीय ट्राइबल डांस फेस्टिवल कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में आयोजित नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल 2019 का उद्देश्य ही है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर जैसे गेड़ी नृत्य, कर्मा नृत्य, छत्तीसगढ़ी गीत, रौहताही नृत्य जैसे दर्जनों सांस्कृतिक कला का पूरे देशवासियों को जानकारी दी जा सके और छत्तीसगढ़ी कलाकारों व सांस्कृतिक परंपराओं को अलग पहचान मिल सके।


WP-GROUP

आगे उमेश ने कहा कि इस नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल 2019 कार्यक्रम के लिए दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि यहां कार्यक्रम को देखने आएं और उनके माध्यम से हमारे राज्य की सांस्कृतिक धरोहरों का उनके राज्यों में प्रचार-प्रसार का अवसर मिले। इससे छत्तीसगढ़ी नृत्य और कला को देश के अन्य राज्यों में अलग पहचान मिलेगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : सशस्त्र बल के 40 पुलिस अधिकारियों को मिली पदोन्नति…देखें पूरी सूची…

Back to top button
close