ऑनलाइन शॉपिंग कर लड़की ने मंगवाई थी स्कर्ट…कंपनी ने भेज दी ऐसी चीज…कि पैंकिंग खोलते ही हो गई गुस्से से लाल…फिर…

आपने कई बार ऑनलाइन शॉपिंग में ऑर्डर के बाद आने वाली चीज के कई तरह के फ्रॉड के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे।
दरअसल, इंग्लैंड के स्टेफोर्डशायर में कीले यूनिवर्सिटी में पढऩे वाली 21 वर्षीय लडक़ी लियोनी पैटिसन के साथ एक अजीब घटना घटी है। लियोनी ने प्रैटीलिटलथिंग नाम की वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करके 2,283 रुपये की एक स्कर्ट ऑर्डर की थी। ऑर्डर का पैकेट खोलते ही लियोनी ने स्कर्ट और साथ में आए सामान को देखकर आश्चर्यचकित हो गईं।
जब लियोनी पैटिसन के पास ऑनलाइन ऑर्डर की हुई स्कर्ट का पैकेट आया तो उसे देखकर वे काफी दंग रह गईं। क्योंकि लियोनी पैटिसन को स्कर्ट के पैकेट के साथ ही कंडोम का पैकेट भी साथ में मिला।
ये देखकर लियोनी पैटिसन को प्रैटीलिटलथिंग कंपनी पर बहुत गुस्सा आया। ऑनलाइन कंपनी की इस हरकत के बाद लियोनी पैटिसन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया जिसके बाद लियोनी पैटिसन ने सोशल मीडिया पर कंपनी की इस हरकत को साझा कर दिया और कंपनी की इस करतूत को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हालांकि, इस घटना के बाद प्रैटीलिटलथिंग कंपनी ने लियोनी से अपनी इस हरकत के लिए मांफी मांगी है।
यह भी देखें :
‘भाबीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम के घर पर लगी आग….ट्वीट कर कहा- सब घरवाले ठीक…तीन चीजें सीखने को मिली…