मनोरंजनवायरल

‘भाबीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम के घर पर लगी आग….ट्वीट कर कहा- सब घरवाले ठीक…तीन चीजें सीखने को मिली…

टीवी शो भाबीजी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन के घर में आग लग गई है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने घर के कुछ जले हुए हिस्से की फोटो भी शेयर की है। इस आग में सौम्या को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. सभी घरवाले ठीक हैं, लेकिन एक्ट्रेस को मामूली जख्म आए हैं।




सौम्या ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा,
मेरे घर में आग लग गई. इस हादसे से तीन चीजें सीखने को मिली. पहली ये कि बेड के पास कभी भी मच्छर मारने वाले कॉयल जलाकर नहीं सोना चाहिए. जब लिक्विड खत्म हो जाए तो उसे स्विच में लगाकर न रखे. दूसरा ध्यान रखें कि कभी भी प्लग का कनेक्शन लूज नहीं होना चाहिए. और तीसरी ये कि आग बुझाने वाले उपकरणों का यूज करना चाहिए. उन्हें खरीदकर रखना चाहिए और चलाना भी सीखें। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया- बहुत सारी गलतियां, इतनी जल्दबाजी की गईं,‘liquid repellent’ ??

यह भी देखें : 

नहीं रहे बॉलीवुड ये मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर…गुरुवार सुबह हुआ निधन…

Back to top button
close