Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
नहीं रहे बॉलीवुड ये मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर…गुरुवार सुबह हुआ निधन…

बॉलीवुड फिल्म प्रोड्सूर राजकुमार बडज़ात्या का गुरुवार सुबह निधन हो गया। मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में प्रोड्सूर ने अंतिम सांस ली। राजश्री प्रोडक्शन के मालिक, फिल्म मेकर सूरज बडज़ात्या के पिता राजकुमार बडज़ात्या ने हिंदी सिनेमा में लंबे वक्त तक योगदान दिया। उनके निधन से सीने जगत में शोक की लहर है।
राजकुमार बडज़ात्या का बॉलीवुड में योगदान सराहनीय है। उनकी लेटेस्ट प्रोड्यूस फिल्मों पर नजर डालें तो प्रेम रतन धन पायो, हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
यह भी देखें :